Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि के दिन पूजन के समय भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, भोलेनाथ हो जाएंगे रुष्ट
ABP News
भगवान शिव को प्रिय महाशिवरात्रि 2022 पर्व इस बार 1 मार्च के दिन मनाई जा रही है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अराधना की जाती है. इस दिन शिव जी को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल अर्पित करते हैं
भगवान शिव को प्रिय महाशिवरात्रि 2022 (Mahashivratri 2022) का पर्व इस बार 1 मार्च के दिन मनाई जा रही है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiv Puja) की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा उपासना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव परिवार की पूजा होती है. भोलेनाथ को इस दिन चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा और आंकड़े के फूल अर्पित करने चाहिए.
भगवान शिव (Lord Shiv) को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजें ही पूजा के समय उन्हें भेंट करनी चाहिए. इतना ही नहीं, कहते हैं कि इस दिन घी, शक्कर और गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. और साथ ही धूप और दीप से आरती करनी चाहिए. मान्यता है कि शिव जी पर गाय का कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए. इन सब चीजों को करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. भोलेनाथ की पूजा में कुछ चीजों को भूलकर भी शामिल नहीं करना चाहिए. आइए जानें.