
Maharashtra Weather Report: मुंबई में 10 साल बाद सबसे कम हुआ तापमान, ठंड का हो रहा है एहसास, जानें- महाराष्ट्र के मौसम का पूरा हाल
ABP News
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में यह पिछले एक दशक में जनवरी के दिन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. पिछले जनवरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री था, जबकि 2020 में 11.4 डिग्री था.
Maharashtra Weather and Pollution Report Today: देश के कई दूसरे राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी इन दिनों मौसम बदला हुआ है. यही कारण है कि जहां ज्यादातर समय लोगों को गर्मी लगती है, वहां भी ठंड महसूस की जा रही है. देश की आर्थिक राजधानी कहने जाने वाले मुंबई में तो सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 कम 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सर्दी के इस सीजन में सबसे कम था. वहीं अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से छह डिग्री से कम है.
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में यह पिछले एक दशक में जनवरी के दिन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. पिछले जनवरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री था, जबकि 2020 में 11.4 डिग्री था. मुंबई में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 जनवरी 1962 को दर्ज किया गया था, जब पारा 7.4 डिग्री था. इससे पहले एक दशक में मुंबई में सबसे कम न्यूनतम तापमान 29 जनवरी 2012 को 10. 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इस बीच बेमौसम बारिश की वजह से भी ठंड बढ़ रही है, जो एक दशक में जनवरी में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश थी. मौसम विभाग ने तापमान में और गिरावट का अनुमान लगाया है.