Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 2021 स्थगित, यहां चेक करें रिवाइज्ड शेड्यूल
ABP News
MAHATET 2021: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने 31 अक्टूबर को होने वाली महाराष्ट्र TET परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक अब ये परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.
Maharashtra TET 2021 Postponed: महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET) 2021 को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने घोषणा की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिस चेक कर सकते हैं. बता दें कि MAHATET 2021 की परीक्षा 31 अक्टूबर को होनी थी. हालांकि, काउंसलिंग ने एक नोटिस में कहा कि उसने देगलुर-बिलोली विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर TET परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. बता दें कि चुनाव अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होंगे.
MAHATET 2021 परीक्षा 21 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी
More Related News