Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र टीईटी के रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे, यहां जानें पूरी डिटेल
ABP News
महाराष्ट्र टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2021 तक चलेगी. इस बार टीईटी परीक्षा में 10 लाख से अधिक कैंडीडेट्स के शामिल होने की उम्मीद है.
Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAHATET 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 अगस्त (मंगलवार) से शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार 25 अगस्त 2021 तक इस परीक्षा के लिए महाराष्ट्र टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://mahatet.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जुलाई की शुरुआत में महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया था कि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल आफ एग्जामिनेशन को इस परीक्षा को आयोजित करने की मंजूरी दे दी थी. महत्वपूर्ण तिथियां महाराष्ट्र टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त 2021 से शुरू होगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड 25 सितंबर 2021 से जारी कर दिए जाएंगे.More Related News