![Maharashtra Temples Reopen: सात अक्टूबर से फिर खुलेंगे सभी धर्मस्थल, सीएम बोले- संक्रमण कम हुआ लेकिन खतरा बरकरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/2daaaad71f64d6f1cf101849b9707e31_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra Temples Reopen: सात अक्टूबर से फिर खुलेंगे सभी धर्मस्थल, सीएम बोले- संक्रमण कम हुआ लेकिन खतरा बरकरार
ABP News
Maharashtra Temples Reopen: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ''कोविड-19 के रोजाना मामलों में भले ही कमी आ रही है लेकिन हर किसी को सावधानी बरतनी चाहिए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.''
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ खुलेंगे. महामारी की दूसरी लहर के समाप्त होने के संकेत के बीच यह कदम उठाया गया है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि सुरक्षा में कोताही नहीं करें और महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाएं. उन्होंने कहा, ''राज्य में सभी धार्मिक स्थल सात अक्टूबर से खुलेंगे. महाराष्ट्र सरकार ने तीसरी लहर की तैयारी की है लेकिन एहतियात बरतते हुए राज्य सरकार विभिन्न गतिविधियों में छूट दे रही है.''