
Maharashtra Rains: बाढ़-भूस्खलन में 129 लोगों की मौत, NDR ने टीम बढ़ाकर तेज किया बचाव कार्य
NDTV India
महाराष्ट्र में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा रखी है. बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 129 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालत की गंभीरता को देखते हुए NDRF ने टीम बढ़ाकर बचाव कार्य तेज कर दिया है.
महाराष्ट्र में बारिश के बाद जगह-जगह बाढ़ के हालात ने लोगों के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर दी है. बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर अब तक राज्य में 129 लोग जान गंवा चुके हैं. खतरा बढ़ता देख राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में बचाव अभियान को तेज कर दिया है. NDRF ने अपनी टीमों की संख्या 18 से बढ़ाकर 26 कर दी है. भारी बारिश और बाढ़-भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है. NDRF की टीमों को मुंबई, रत्नागिरि, ठाणे, पालघर, रायगढ़, सातारा, सांगली, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और नागपुर में बचाव एवं राहत कार्य के लिए तैनात किया जा रहा है.More Related News