Maharashtra Politics: CM उद्धव के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे BJP विधायक, कहा- रेप करने वालों की ना कोई जात होती, न कोई प्रांत
ABP News
Maharashtra Politics: विधायक अतुल भातकालकर ने सवाल पूछा है उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल में शामिल धनंजय मुंडे कौन हैं ? उन पर क्या आरोप हैं.
Maharashtra Politics: मुंबई के साकीनाका रेप केस के बाद से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पुलिस के साथ बैठक की. बैठक में सीएम उद्धव ने परप्रांतीय लोगों का ब्योरा मांगा है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में आने जाने वालों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. अब सीएम के इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी विधायक अतुल भातकालकर ने कहा कि वो सीएम उद्धव के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे. सीएम के बयान पर अतुल भातकालकर ने कहा, "रेप करने वालों की ना कोई जात होती है, ना कोई धर्म होता है और ना ही कोई प्रांत होता है. ऐसे में परप्रांतीय महाराष्ट्र में आकर रेप करते हैं, ऐसा कहना सरासर गलत है और दो समाज को तोड़ने वाला वक्तव्य है. इसलिए सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आज समता नगर पुलिस स्टेशन में जाकर धारा 153 A के तहत हम मामला दर्ज कराएंगे."More Related News