![Maharashtra Politics: संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- उम्मीद के मुताबिक ED ने अनिल परब को भेजा नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/28/512cbfd65c66dd5ea3fb37366d822840_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra Politics: संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- उम्मीद के मुताबिक ED ने अनिल परब को भेजा नोटिस
ABP News
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस आया है. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि पार्टी में उनके सहयोगी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की ओर से नोटिस आया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की ओर से आया नोटिस ‘ उम्मीद के अनुरूप’ है और पार्टी इससे कानूनी तरीके से लड़ेगी. राउत ने ट्वीट किया, ‘‘ बहुत बढ़िया, जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त हुई, अनिल परब को ईडी द्वारा उम्मीद के अनुरूप नोटिस भेजा गया. केंद्र सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया. भूकंप का केंद्र रत्नागिरी था. परब जिले के प्रभारी मंत्री हैं. घटनाक्रम को समझिए. हम कानूनी रूप से इस लड़ाई को लड़ेंगे. जय महाराष्ट्र.’’More Related News