Maharashtra Politics: शिवसेना बनाम उत्तर भारतीय लड़ाई शुरू, सीएम उद्धव की पार्टी को हो सकता है दोहरा नुकसान
ABP News
Maharashtra Politics: अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव हैं. उसी दौरान देश की सबसे बड़ी महानगर पालिका यानी बीएमसी के भी चुनाव हैं.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक आदेश पर विवाद हो गया है. साकीनाका बलात्कार केस के बाद सोमवार को गृह विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने परप्रांतीय लोगों के आने जाने का ब्योरा रखने के आदेश दिए. इसे पहले शिवसेना के मुख पत्र सामना के सम्पादकीय में साक़ीनाका रेप केस मामले में उत्तर प्रदेश के “जौनपुर पैटर्न” का ज़िक्र छेड़कर नए विवाद को जन्म दे दिया. पहले सामना और अब सीएम का परप्रांतीय के ब्योरा के आदेश के बाद शिवसेना बनाम उत्तर भारतीय की लड़ाई देखने मिल रही है. बीजेपी नेता कृपा शंकर सिंह ने सामना के बयान को शिवसेना की ओछि राजनीति बताया है तो विधायक अतुल भातकालकर ने सीएम उद्धव के परप्रांतीय वाले बयान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. क्या है पूरा मामला ?More Related News