
Maharashtra Politics: 'लाव रे तो वीडियो...' क्या मुंबई में राज ठाकरे से गठबंधन का रिस्क उठायेगी बीजेपी?
ABP News
उत्तर प्रदेश और बीएमसी के चुनाव लगभग एक साथ ही हैं. बीजेपी और एमएनएस दोनो ही पार्टियों को साथ आने में फायदा नजर आता दिख रहा है.
मुंबईः महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में इन दिनों राज ठाकरे और बीजेपी की नजदीकियां चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं. बीते महीने भर के दौरान महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल दो बार राज ठाकरे से मुलाकात कर चुके हैं. दोनो ही पार्टियों के सूत्र संकेत दे रहे हैं कि ये मेल-मुलाकात अगले साल होने जा रहे मुंबई महानगरपालिका चुनावों को लेकर हो रही है. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस और बीजेपी दोनो ही आपसी गठबंधन की जरूरत महसूस कर रहे हैं. 2019 में शिव सेना के साथ छोड देने के बाद से बीजेपी राज्य में उसका विकल्प तलाश रही है. अगर एमएनएस साथ आ गई तो बीजेपी के पंडितों को लगता है कि शिव सेना के मराठी वोट काटने में मदद मिलेगी. 2017 के चुनाव में बीजेपी शिव सेना से बीएमसी पर उसकी तीन दशक पुरानी सत्ता छीनने के काफी करीब आ गई थी. 227 में से शिव सेना ने 84 सीटें जीतीं थीं, जबकि बीजेपी मात्र 2 सीट पीछे 82 पर थी. ऐसे में बीजेपी को लगता है कि अगले चुनाव में एमएनएस की मदद से उसने अगर हलका सा धक्का और दिया तो बीएमसी पर उसका झंडा लहरा सकता है. बीएमसी देश की सबसे बडी महानगरपालिका है और उसका बजट कई छोटे राज्यों के बजट से बडा होता है.More Related News