Maharashtra Politics: मुंबई के कोस्टल रोड परियोजना पर बीजेपी नेता ने उठाए सवाल, आर्थिक गड़बड़ी का लगाया आरोप
ABP News
Maharashtra Politics: बीजेपी नेता आशीष शेलार का दावा है कि इस पूरे घटनाक्रम में मुंबई वालों को 14000 करोड़ का नुकसान होगा. उनकी जान भी खतरे में आएगी.
Maharashtra Politics: मुंबई में ट्रैफिक की दशा दिशा बदलने के लिए कोस्टल रोड परियोजना का काम काफी तेजी से चल रहा है. यह परियोजना दक्षिण मुंबई को वेस्टर्न सबर्ब इलाके से और आगे के इलाकों से जोड़ने के लिए बनाई गई है, जिसमें तकरीबन 15000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च होने की उम्मीद है. इस परियोजना में भारी आर्थिक गड़बड़ी का आरोप आज बीजेपी नेता आशीष शेलार ने लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट बनाने के लिए रिक्लेमेशन के लिए जिस मटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है, उसकी गुणवत्ता खराब है और यह भी कहा कि मुंबईकरो कि जान बीएमसी खतरे में डाल रही है.
अरब सागर से छूते मुंबई के हिस्से पर कई किलोमीटर लंबा कंस्ट्रक्शन का काम जारी है. मुंबई कोस्टल रोड परियोजना के तहत समुद्र में रिक्लेमेशन करके सड़क बनाने की योजना है. बीजेपी नेता आशीष शेलार का आरोप है कि इसमें जिस मटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है, उस मटेरियल में गड़बड़ी है, जिन खदानों से इसको निकाला जा रहा है उन खदानों की गुणवत्ता पर सवाल है. इस प्रोजेक्ट की गुणवत्ता बेहद खराब है जो मुंबईकरो की जान के लिए बड़ा खतरा है.