Maharashtra Politics: अनिल परब को नोटिस मिलने पर शिवसेना भड़की, कार्रवाई को लेकर समझाई 'क्रोनोलॉजी'
ABP News
शिव सेना का आरोप है कि नारायण राणे की गिरफ्तारी का बदला केंद्र महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी का नोटिस भिजवा कर ले रही है.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी का बदला केंद्र की बीजेपी सरकार महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को ईडी का नोटिस भिजवा कर ले रही है ऐसा शिव सेना का आरोप है. शिव सेना सांसद संजय राऊत कहते हैं कि राणे की गिरफ्तारी रत्नागिरी से हुई थी, इसीलिये उस क्रोनोलॉजी के तहत शिव सेना से रत्नागिरी के प्रभारी मंत्री अनिल परब पर बीजेपी सरकार शिकंजा कस रही है. पिछले हफ्ते नारायण राणे को उस वक्त रत्नागिरी में गिरफ्तार कर लिया गया था जब उन्होंने महाड में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड लगाने की बात कही थी. गिरफ्तारी के कुछ वक्त बाद उन्हें अदालत से जमानत तो मिल गई लेकिन उनके बेटे नितीश की ओर से ट्वीट करके धमकी दी गई- “करारा जवाब मिलेगा.”More Related News