Maharashtra News: महाराष्ट्र ATS को संदिग्ध आतंकियों से मिले अंतरराष्ट्रीय पैसों के ट्रांजैक्शन के तार, कोर्ट ने कस्टडी बढ़ाई
ABP News
Maharashtra News: दिल्ली स्पेशल सेल की कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र एटीएस को भी इसी तरह के संदिग्ध आतंकी से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने एक एक कर तीन लोगों को गिरफ़्तार किया था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र एटीएस ने जिन तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ़्तार किया था उन्हें कोर्ट ने आज 11 अक्टूबर तक एटीएस की कस्टडी में भेज दिया. तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां पर एटीएस में बताया कि उन्हें इनके जांच के दौरान इंटरनेशनल मनी ट्रांजैक्शन का पता चला है. इस मनी ट्रांजैक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करनी है, ताकि ये फंडिंग कहां से होती है, कौन करता है, इसका पता लगाया जा सके और उसे भविष्य के लिए रोका जा सके.
आपको बता दें की दिल्ली स्पेशल सेल की कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र एटीएस को भी इसी तरह के संदिग्ध आतंकी से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने एक एक कर तीन लोगों को गिरफ़्तार किया था. इन संदिग्ध आतंकियों के नाम ज़ाकिर शेख़, रिज़वान मोमिन और मोहम्मद इरफ़ान रहमत अली शेख हैं.