Maharashtra News: महाराष्ट्र में मंदिरों को फिर से खोलने की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने बजाई घंटियां और शंख
ABP News
Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी है लेकिन मंदिर खोलने की नहीं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी नेतृत्व वाली सरकार के मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं देने के विरोध में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य के कई शहरों में प्रदर्शन किया. कोविड-19 प्रतिबंध के कारण मंदिर बंद हैं. कई जगहों पर धरने प्रदर्शन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया. इस बीच, मुंबई में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. एक अधिकारी ने बताया कि गामदेवी पुलिस ने मुनगंटीवार और 30 अन्य कार्यकर्ताओं को पहले हिरासत में लिया और बाद में इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.More Related News