![Maharashtra News: महाराष्ट्र में प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा तेंदुए का सिर, मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/8c6c340736cf3bb2fcd5d485ffac2e74_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में प्लास्टिक के डिब्बे में फंसा तेंदुए का सिर, मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
ABP News
Maharashtra News: संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों और रेस्किंग एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर आरएडब्ल्यूडब्ल्यू के सदस्यों तथा कुछ ग्रामीणों ने तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया.
Maharashtra Leopard Rescue: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक तेंदुए का सिर प्लास्टिक के पानी भरने के एक डिब्बे में फंस गया और करीब 48 घंटे की पीड़ा के बाद उसे मुक्त करा लिया गया. वन अधिकारियों, स्वयंसेवकों और ग्रामीणों ने चुनौतीपूर्ण तलाश एवं बचाव अभियान चलाकर तेंदुए को बचाया है.
प्लास्टिक के डिब्बे में सिर फंस जाने से तेंदुआ काफी परेशान हो गया था क्योंकि लगभग दो दिन से वह न ढंग से सांस ले पा रहा था और न ही खा पी रहा था. वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ठाणे जिले के बदलापुर गांव के समीप वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने रविवार की रात को देखा कि तेंदुए का सिर प्लास्टिक के पानी भरने के डिब्बे में फंस गया है.