![Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को फोन पर मिली धमकी, गृह मंत्रालय में करेंगे शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/ee303313df8a7ca81b3a401686a5bc9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को फोन पर मिली धमकी, गृह मंत्रालय में करेंगे शिकायत
ABP News
Maharashtra News: नवाब मलिक ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने फोन उठाया तो उस पर उन्हें धमकी दी गई.
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया है कि उन्हें धमकी भरा फोन आया है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने फोन उठाया तो उस पर उन्हें धमकी दी गई. नवाब मलिक ने जानकारी दी कि धमकी भरा फोन आने पर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने मुंबई पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
नवाब मलिक ने धमकी मिलने की जानकारी देते हुए कहा, मुझे धमकी भरा फोन आया था. वो फोन पुलिस कर्मचारी उठाते हैं. ये वो पुलिस वाले हैं, जो मेरे साथ सुरक्षा में होते हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस को इस धमकी की जानकारी दी है और पुलिस मामले को देख रही है."