Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में मजदूरों को लेकर जा रहा टिपर ट्रक पलटा, 12 की मौत
ABP News
Maharashtra News: बुलढाणा जिले में समरुद्धि हाईवे परियोजना में लगा टिपर ट्रक शुक्रवार को पलट गया. इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को हुए एक हादसे में 12 लोगों की जान चली गई. समरुद्धि हाईवे परियोजना के काम में लगे टिपर ट्रक के पलटने यह हादसा हुआ है. राज्य पुलिस के मुताबिक, इसकी घटना में कम-से-कम 12 लोगों की मौत हो गई है. टिपर ट्रक पर कुल 15 मजदूर सवार थे. ये भी पढ़ें:More Related News