
Maharashtra News: बाल ठाकरे की जयंती पर शिव सेना ने लगाया रक्तदान शिविर, बदले में दी ये खास चीज
ABP News
महाराष्ट्र के दिवंगत नेता बाल ठाकरे का 23 जनवरी को 96वीं जयंती थी. इस मौके पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने रक्दान के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक किलो चिकन दिया.
96th Birth anniversary of Bal Thackeray: 23 जनवरी को महाराष्ट्र के दिवंगत नेता और शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती थी. इस मौके पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिव सेना ने रक्तदान शिविर लगाया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. रक्तदान जैसे सकारात्मक और सराहनीय कार्य को करने के लिए प्रोत्साहन देने के समय पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक असामान्य काम भी किया. शिव सेना कार्यकर्ताओं ने वहां 'रक्तदान दो और किलो चिकन लो' अभियान चलाया.
शिव सेना के उल्हासनगर नगर नेता ने रक्तदान को लेकर यह कहा
More Related News