Maharashtra: Mumbai के Vikhroli में क्यों हुआ इतना बड़ा हादसा, सामने आईं ये 3 बड़ी वजहें
Zee News
Mumbai's Vikhroli Collapse: मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के विक्रोली में मकान ढहने के कारण से 6 लोगों को जान चली गई. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के विक्रोली इलाके में इतना बड़ा हादसा आखिर क्यों हुआ. ये वजह जानने के लिए ज़ी न्यूज की टीम उस जगह पर पहुंची जहां ये हादसा हुआ है. इस पूरे हादसे की तीन वजह सामने आई हैं. दरअसल विक्रोली पूरा पहाड़ी इलाका है. इस इलाके में कई झुग्गी-झोपड़ियां पिछले कई दशकों से हैं. इसके अलावा पिछले कुछ सालों से लगातार यहां पर अवैध तरीके से लोगों को लाकर पहाड़ी के ऊपर बसाया जा रहा है. इसमें लोकल नेता, लोकल BMC कर्मचारी समेत कई लोग जिम्मेदार हैं. पहाड़ के ऊपरी हिस्से में अवैध रूप से लगातार लोग बसते जा रहे हैं, जहां की सतह ज्यादा मजबूत नहीं है.More Related News