
Maharashtra Fire: ठाणे के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, ऑपरेशन में जुटीं दमकल विभाग की चार गाड़ियां
ABP News
Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स में पहले एक फर्नीचर गोदाम में लगी थी, अब ये आग 3 और गोदामों में फैल गई है.
Maharashtra Fire Broke Out: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी इलाके के एक फर्नीचर गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. अभी तक किसी को चोट लगने या हताहत होने की जानकारी नहीं है.
ठाणे के भिवंडी इलाके में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स में एक फर्नीचर गोदाम में लगी आग अब 3 और गोदामों में फैल गई है. आग तड़के करीब 1.40 बजे लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. भिवंडी दमकल विभाग ने कहा, आग बुझाने का काम अभी जारी है.
More Related News