Maharashtra: Electric Vehicle को लेकर आदित्य ठाकरे का अहम बयान, अप्रैल 2022 से सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल होंगे ई-वाहन
ABP News
Electric Vehicle: राज्य में तेजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में महाविकास आघाडी सरकार तेजी के साथ फैसले ले रही है. ऐसे में आदित्य ठाकरे के इस बयान को काफी अहम माना जा सकता है.
Electric Vehicle: महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य में इलेक्ट्रिक व्हिकल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में सभी सरकारी कार्यालयों में अप्रैल 2022 के बाद केवल इलेक्ट्रिक व्हिकल ही खरीदे या किराए पर लिए जाएंगे. दरअसल, आदित्य पुणे में टाटा मोटर्स और कायनेटिक प्लांट को दिए गए विजिट के बाद मौसम बदलाव को लेकर बैठक करने पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने ये बात कही.
राज्य में तेजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में महाविकास आघाडी सरकार तेजी के साथ फैसले ले रही है. ऐसे में आदित्य ठाकरे के इस बयान को काफी अहम माना जा सकता है. हाल ही में बीएमसी की बसों को भी आने वाले समय में पूरी तरह से EV में तब्दील करने का निर्णय लिया गया था. इसके धीरे-धीरे बीएमसी में भी इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े तैयार किए जा रहे हैं.