
Maharashtra Covid-19 Update: 24 घंटे में सामने आए 5,560 नए मामले, 163 की मौत
NDTV India
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,560 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 163 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,560 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 163 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज 6,944 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 61,66,620 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 63,69,002 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,364 पहुंच गई है. मंगलवर को संक्रमण के 5,609 नए मामले मिले थे और 137 संक्रमितों की जान गई थी. अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बुधवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,570 रह गई है.More Related News