Maharashtra Covid-19: 11,968 सैंपल की जीनोम सीक्वेन्सिंग, 85% मामले डेल्टा वैरिएंट के
NDTV India
महाराष्ट्र से अब तक सबसे ज़्यादा 11,968 सैम्पल जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजे चुके हैं. इस साल फ़रवरी से जुलाई तक भेजे गए इन सैम्पल में से 85% मामले डेल्टा वैरिएंट के डिटेक्ट हुए हैं.
कोरोना महामारी से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. एक तरफ पूरा महाराष्ट्र पाबंदियों से निकलकर रफ़्तार पकड़ रहा है तो दूसरी ओर डेल्टा प्लस के बढ़ते मामले और राज्य में मौजूद इसके तीन रूपों को देखते हुए पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं. राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़कर 76 हो चुके हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि डेल्टा प्लस के लक्षण भी अन्य कोरोना वैरिएंट से अलग हैं.More Related News