Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में शुक्रवार को मिले 5,455 नए कोरोना मामले, 63 मरीजों की हुई मौत
ABP News
Covid-19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5,455 नए मामले सामने आए है, जबकि 63 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. राज्य में प्रदेश में 14,635 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं.
Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के 5455 नये मामले सामने आये जो कल की अपेक्षा करीब 700 कम है . नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,35,088 हो गयी . प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी .राज्य में हैं 60,902 एक्टिव केसविभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में महामारी के कारण 63 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 143355 पर पहुंच गई है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 14,635 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 76,26,868 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 60,902 है. आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 76 नये मामले सामने आये.ओमिक्रोन के मिले 76 नए मामलेआपको बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को 76 नए ओमिक्रोन (Omicron) संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3531 हो गई है. इसी तरह राज्य में अब तक कुल 2353 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा 1178 संक्रमितों का इलाज जारी है. इसके साथ ही राज्य के पुणे शहर (Pune city) में 46, अमरावती ( Amravati) में 12, जालना ( Jalna) में 08, पुणे ग्रामीण (Pune Rural) में 04, वर्धा (Wardha) में 03 व सिंधुदूर्ग ( Sindhudurg), अहमदनगर (Ahmednagar) व अन्य राज्य के 01-01 इस तरह कुल 76 ओमिक्रोन (Omicron)संक्रमित राज्य में मिले हैं. महाराष्ट्र में अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8568 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 7262 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 1306 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. महाराष्ट्र में 78,29,633 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 76,12,233 ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-