
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बीते 25 दिनों में आए कोरोना के सबसे कम मामले, यहां जानें आंकड़े
ABP News
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को कोरोना के मामले बीते 25 दिनों में सबसे कम दर्ज किए गए.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को कोरोना के मामले बीते 25 दिनों में सबसे कम दर्ज किए गए. रविवार को जहां महाराष्ट्र में कोरोना के 22,444 नए मामले सामने आए. इससे पहले 4 जनवरी को राज्य में कोरोना के 18,466 मामले दर्ज किए गए थे. इतना ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी लगातार दूसरे दिन गिरवाट दर्ज की गई है. जहां शुक्रवार को 103 लोगों ने राज्य में कोरोना से अपनी जान गंवाई थी, वहीं शनिवार को 61 व रविवार को यह आंकड़ा गिरकर 50 दर्ज किया गया.
वहीं, मुंबई की बात करें तो शहर में रविवार को कोरोना के 1,160 नए आंकड़े सामने आए. इसे लेकर बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि शहर में पॉजिटिविटी रेट 2.5 तक पहुंच गया है जो कि तीसरी लहर की पीक से करीब 30 प्रतिशत कम है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में भी कमी देखी गई है. पहले जहां एक दिन में एवरेज 483 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता था. वहीं बीते 24 घंटों में केवल 160 मरीजों को ही भर्ती करवाया गया जो कि पहले से करीब 50 प्रतिशत तक कम हैं. बीएमसी अधिकारी ने कहा कि जनवरी के शुरुआती दो हफ्तों में रोजाना करीह 800 से 1100 से तक रोजाना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता था. 7 जनवरी को 1,395 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.