![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में आज कोरोना की पहली लहर के बाद आए सबसे कम नए मामले, पिछले 24 घंटे में 12 मौतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/3aebf24c75117435945023f561c15cd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में आज कोरोना की पहली लहर के बाद आए सबसे कम नए मामले, पिछले 24 घंटे में 12 मौतें
ABP News
Covid 19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 889 मामले सामने आए. पिछले साल मार्च में आई इस महामारी की पहली लहर के बाद से इस राज्य में संक्रमण के ये सबसे कम मामले आए हैं.
Covid 19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में आज यानी सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 889 मामले सामने आए. पिछले साल मार्च में आई कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद से इस राज्य में संक्रमण के ये सबसे कम मामले दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र के 14 जिलों में 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक भी मामले रिपोर्ट नहीं हुए, जबकि 12 जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए.
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई, जो कि पिछले 34 सप्ताह में सबसे कम है. कोरोना से मौत के ये मामले मुंबई, ठाणे, पुणे और रत्नागिरी से सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84,460 जांच हुए जो 18% से भी कम है. राज्य में अब कोरोना से संक्रमित मरीज 1% है. राज्य में कोरोना से ठीक हुए 1,586 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीज 23,184 हैं.