![Maharashtra 12th Board Exam cancelled: महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षाएं हुईं रद्द, कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/0664d2a76efc450a1c02fd3731e9ee35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra 12th Board Exam cancelled: महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षाएं हुईं रद्द, कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला
ABP News
पिछले दिनों सीबीएसई ने कोरोना की वजह से 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का फैसला किया था, जिसके बाद तमाम राज्य इसकी तर्ज पर फैसला ले चुके हैं.
Maharashtra 12th Board Exam cancelled: कोरोना की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. सीएम उद्धव ठाकरे के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई के अलावा अब तक यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात समेत कई राज्यों ने अपने यहां 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. देश के कई राज्यों में अब तक कोरोना की वजह से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. पहले रद्द की थी 10वीं की परीक्षाकोविड-19 के बढ़ते मामलों के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी थी. स्कूल शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा था कि कक्षा 10 के स्टूडेंट्स का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा. जल्द ही सरकार 12वीं के छात्रों के असेसमेंट की तैयारी करेगी.More Related News