Maharashtra:शिवसेना सांसद विनायक राउत बोले, 'केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बाल ठाकरे के स्मारक जाने का हक नहीं क्योंकि...'
NDTV India
महाराष्ट्र: नारायण राणे आज से मुंबई में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रहे हैं. वह बाद में दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे के स्मारक जाएंगे. लोकसभा सदस्य विनायक राउत ने कहा कि शिवसैनिक, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री राणे को बाल ठाकरे के स्मारक जाने की अनुमति नहीं देंगे.
Maharashtra: शिवसेना के सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray)के स्मारक जाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने 'शिवसेना को तोड़ कर' पार्टी के संस्थापक को गहरी पीड़ा पहुंचाई थी. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री राणे पहले शिवसेना में थे जो बाद में कांग्रेस में और फिर, 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. राणे आज से मुंबई में 'जन आशीर्वाद यात्रा' निकालने जा रहे हैं. वह बाद में दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे के स्मारक जाएंगे. लोकसभा सदस्य विनायक राउत ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि शिवसैनिक केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे को बाल ठाकरे के स्मारक जाने की अनुमति नहीं देंगे.More Related News