
Maharashtra: राज्य में बढ़ रहे हैं डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज, आकंड़ा 76 पर पहुंचा
ABP News
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्य में डेल्टा वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है.
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों लगातर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं डेल्टा वैरिएंट का खौफ भी बढ़ता जा रहा है. राज्य में सोमवार को डेल्टा वैरिएंट के 10 मरीज सामने आए. नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है. इनमें छह मीरज कोल्हापुर से जबकि रत्नागिरी से तीन और सिंधुदुर्ग से एक मामला सामने आया है. इस दौरान राज्य में डेल्टा वैरिएंट से पांच लोगों की मौत हो गई है. राज्य में डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित 76 मरीज सामने आए हैं उनमें से 10 लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे जबकि 12 लोगों ने सिंगल डोज लगवाया था. इन मरीजों में 39 महिला जबकि नौ बच्चे शामिल हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है.More Related News