Maharashtra में Tipu Sultan के नाम पर रखा गया मैदान का नाम, BJP ने किया विरोध
ABP News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर मैदान का नाम रखा गया. जिसके बाद बीजेपी (BJP) ने किया विरोध किया.
Maharashtra BJP Protest: मुंबई (Mumbai) के मलाड (Malad) मालवानी इलाके में एक खेल के मैदान का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) रखने पर आज दिनभर मलाड इलाके में हंगामा बरपा रहा. बीजेपी (BJP) बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने इस नाम का विरोध करते हुए भारी तादात में मलाड चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के जवानों ने हटाने की कोशिश की थोड़ा बल का प्रयोग किया और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया.
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के पालक मंत्री असलम शेख (Aslam Sheikh) ने अपने इलाके में एक खेल के मैदान का जीर्णोद्धार करवाया और उसका नाम रखा गया टीपू सुल्तान. बीजेपी इस मैदान के नाम को लेकर लगातार विरोध कर रही है. आज इस मैदान का उद्घाटन करने पहुंचे असलम शेख ने इसका जवाब दिया.