Maharashtra में लग सकता है 3-4 हफ्ते का Complete Lockdown, सीएम Uddhav ने बुलाई अहम मीटिंग
Zee News
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास पर एक बैठक होने जा रही है, जिसमें पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाएगा.
मुंबई: पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को संपूर्ण लॉकडान (Complete Lockdown) लगाए जाने का ऐलान हो सकता है. कल महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास पर एक बैठक होने जा रही है, जिसमें पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाएगा. लॉकडाउन के फैसले पर चर्चा के लिए राज्य के सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया है. बैठक में महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल तीनों पार्टियां के नेताओं समेत भाजपा, एमएनएस, आपीआई, सपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, राज्य में 3 से 4 हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. फिलहाल महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन का आदेश लागू है. सरकार ने पहले ही साफ कर दिया कि अगर कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आती है तो सरकार नए सिरे से पूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर सकती है.More Related News