![Maharashtra: मुंबई, ठाणे में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाजार, रेलवे स्टेशन में घुसा पानी, कॉलोनी बनी तालाब](https://c.ndtvimg.com/2021-07/ean6aqo8_thane-rain-_625x300_22_July_21.jpg)
Maharashtra: मुंबई, ठाणे में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाजार, रेलवे स्टेशन में घुसा पानी, कॉलोनी बनी तालाब
NDTV India
देर रात भारी बारिश से ठाणे जिले के भिवंडी सब्जी मंडी में पानी भर गया. इस वजह से सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. पानी मे कुछ लोग सब्जियां बटोरते हुए दिखाई दिए. तेज और लगातार बारिश से मुंबई के बदलापुर में भी सड़कों पर पानी भर गया है.
मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में लगातार भारी बारिश से जमजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देर रात भारी बारिश से ठाणे जिले के भिवंडी सब्जी मंडी में पानी भर गया. इस वजह से सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. पानी मे कुछ लोग सब्जियां बटोरते हुए दिखाई दिए. तेज और लगातार बारिश से मुंबई के बदलापुर में भी सड़कों पर पानी भर गया है.More Related News