Maharashtra : मुंबई की डॉक्टर को तीन बार हुआ कोरोना, दो बार तो दोनों डोज लेने के बाद, विशेषज्ञ जांच कर रहे-ये नया स्ट्रेन तो नहीं..
NDTV India
महाराष्ट्र: 26 साल की डॉक्टर शृष्टि हलारी बीते 13 महीनों में एक या दो नहीं बल्कि तीन बार कोविड पॉज़िटिव हुई हैं. इसमें भी हैरानी की बात ये है कि वैक्सीन की दोनो डोज़ लेने के बाद शृष्टि दो बार कोविड पॉज़िटिव हुईं.सिर्फ़ डॉ शृष्टि ही नहीं, इनका पूरा परिवार, माता-पिता और भाई भी अप्रैल में वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद जुलाई में कोविड पॉज़िटिव हुए थे.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के महानगर मुंबई से एक चौंकाने वाली खबर आई है. 26 साल की एक डॉक्टर को 13 महीने में तीन बार कोरोना हुआ, दो बार तो यह वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद संक्रमण का शिकार बनी. इस डॉक्टर की मां, पिता और भाई भी वैक्सीन की दोनों डोज़ के बाद जुलाई में पहली बार कोविड पॉज़िटिव हुए और पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती हुआ. डॉक्टर और उनके भाई के स्वॉब की जीनोम एनालिसिस चल रही है.ये पता लगाया जा रहा है कि कहीं ये वायरस का कोई नया स्ट्रेन तो नहीं? 26 साल की डॉक्टर शृष्टि हलारी (Dr Shrushti Halari) बीते 11 महीनों में एक या दो नहीं बल्कि तीन बार कोविड पॉज़िटिव हुई हैं. इसमें भी हैरानी की बात ये है कि वैक्सीन की दोनो डोज़ लेने के बाद शृष्टि दो बार कोविड पॉज़िटिव हुईं.More Related News