
Maharashtra: महाराष्ट्र के यवतमाल में दर्दनाक हादसा, खुद के बनाए हेलीकॉप्टर से व्यक्ति की मौत
ABP News
Maharashtra: 29 वर्षीय इस्माइल शेख खुद के बनाए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहा था इसी दौरान उसके रोटर ब्लेड से टकराकर उसकी मौत हो गई. इब्राहिम ने अपने हेलीकॉप्टर का नाम 'मुन्ना हेलीकॉप्टर' रखा था.
Maharashtra: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की खुद के बनाए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान उसके रोटर ब्लेड से टकराकर मौत हो गई. ये हादसा बुधवार को हुआ. 29 वर्षीय इस्माइल शेख इब्राहिम यवतमाल जिले के फुलसवांगी एरिया में वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का काम करता था. आठवीं क्लास में पढ़ाई छोड़ चुके इब्राहिम को हाल ही में हेलीकॉप्टर बनाने का शौक चढ़ा था. उन्होंने अपने इस हेलीकॉप्टर का नाम 'मुन्ना हेलीकॉप्टर' रखा था और वो पिछले दो साल से इसको बना रहे थे.More Related News