![Maharashtra: पुणे में दर्ज किया गया जीका वायरस का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की जांच](https://c.ndtvimg.com/2021-07/vqp967i8_zika-pune_625x300_31_July_21.jpg)
Maharashtra: पुणे में दर्ज किया गया जीका वायरस का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की जांच
NDTV India
महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. पुणे के पुरंदर इलाके में एक महिला जीका वायरस से संक्रमित पाई गई थी. विभाग ने बताया कि महिला अब ठीक है. उसके परिजनों में भी वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है.
महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. पुणे जिले के पुरंदर इलाके की 50 वर्षीय महिला जीका वायरस से संक्रमित पाई गई है. महिला का चिकनगुनिया टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला अब ठीक हो चुकी है और उसके परिवार के सदस्यों में फिलहाल वायरस का कोई लक्षण नहीं हैं.More Related News