![Maharashtra: नई शराब नीति पर घमासान, उद्धव सरकार ने सुपरमार्केट में शराब बेचने को मंजूरी दी, बीजेपी ने कहा- महाराष्ट्र को नहीं बनने देंगे मद्य प्रदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/218203d2f745d49eaec1c1ae666cb973_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra: नई शराब नीति पर घमासान, उद्धव सरकार ने सुपरमार्केट में शराब बेचने को मंजूरी दी, बीजेपी ने कहा- महाराष्ट्र को नहीं बनने देंगे मद्य प्रदेश
ABP News
महाराष्ट्र में सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति होगी. इस फैसले के बाद इसे लेकर घमासान मचा हुआ है.
महाराष्ट्र में सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति होगी. राज्य मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को यह फैसला किया. इसके बाद से ही इस फैसले को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार शराब को बढ़ावा दे रही है.
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने शराबबंदी वापस ले ली है. उन्होंने कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र को ‘मद्य-राष्ट्र’ नहीं बनने देंगे.’’
More Related News