![Maharashtra: डेल्टा प्लस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की किल्लत, सेंटरों से निराश लौट रहे लोग](https://c.ndtvimg.com/2021-08/k10mpcro_coronavirus-india-afp-august-2021_650x400_10_August_21.jpg)
Maharashtra: डेल्टा प्लस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की किल्लत, सेंटरों से निराश लौट रहे लोग
NDTV India
राज्य के दस जिलों ने 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच सप्ताह में 1,500 से 6,000 से कम के कोविड परीक्षण किए हैं, जिसको लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाने की निर्देश दिए हैं और डेल्टा प्लस वाले 17 ज़िलों में ज़्यादा से ज़्यादा टेस्टिंग बढ़ाए जाने की कोशिश है.
मुंबई (Mumbai) में डेल्टा प्लस (Delta Plus) के 11 मामलों के बीच वैक्सीन (vaccine) की कमी बरकरार है. मुंबई के सरकारी और बीएमसी (BMC) द्वारा संचालित वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centers) फिर दो दिन के लिए बंद हैं और लोग परेशान. तो कई टीका लगवाने के बाद अपने सर्टिफिकेट के लिए टीकाकरण केंद्रों के बाहर लम्बा इंतज़ार कर रहे हैं. वैक्सीन की थमी रफ़्तार ऐसे वक़्त में चिंता बढ़ाती है जब पाबंदियाँ कम हो रही हैं और डेल्टा प्लस वेरीयंट के मामले राज्य में बढ़कर 65 तक पहुंच गए हैं.More Related News