![Maharashtra को बनाया जा रहा प्रयोगशाला, अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में जो हुआ वो ट्रेलर था: देवेंद्र फडणवीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/6c4c763e005e9dd1b30a1e1eefe0792c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra को बनाया जा रहा प्रयोगशाला, अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में जो हुआ वो ट्रेलर था: देवेंद्र फडणवीस
ABP News
Devendra Fadnavis Attacks Rahul Gandhi: देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य की भूमि को प्रयोगशाला बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर था.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य की भूमि को प्रयोगशाला बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर था. देश में अराजकता पैदा कर अल्पसंख्यक लोगों को भड़काया जा रहा है. जो घटना घटी ही नहीं, उसे गलत तरीके से पेश कर दंगे भड़काए जा रहे हैं. फडणवीस ने कहा कि बीजेपी कभी वोटों की राजनीति नहीं करती. पार्टी के लिए देश महत्वपूर्ण है.
राहुल पर बोला हमला
More Related News