
Maharashtra: कोरोना से ठीक हुए 25 साल के शख्स ने की एवरेस्ट पर चढ़ाई, पेश की मिसाल
ABP News
वसई में रहने वाले 25 साल के हर्षवर्धन जोशी ने एवरेस्ट की चढ़ाई कोविड 19 से ठीक होने के बाद पूरी की. हर्षवर्धन ने दुनिया के सबसे ऊंचे माउंटेन की चढ़ाई पूरी कर मिसाल पेश की है.
कहते हैं कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है, इस कहावत को वसई के रहने वाले 25 साल के हर्षवर्धन जोशी ने सच साबित कर दिखाया है. दरअसल हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को मात दे कर माउंट ऐवरेस्ट पर चढ़ाई पूरी की है और लोगों के सामने मिसाल पेश की है. हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका एवरेस्ट मिशन बेहद मुश्किल और संघर्ष भरा था. साथ ही कहा कि जहां एक तरफ खूबसूरत पहाड़ का नजारा और दिल को छू लेने वाला वातावरण था वहीं दूसरी तरफ कैंप में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस ने सबको डरा दिया था. महामारी से सब लोग सतर्क हो गए थे और यात्रा ठीक से नियंत्रण के साथ चल रही थी, लेकिन तभी वो और उनकी टीम के कुछ सदस्यों कोविड पॉजिटिव पाए गए. हैरानी की बात ये रही कि आखिर कोविड 19 कैंप में कैसे दाखिल हुआ इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. वहीं कोविड से संक्रमित होने के चलते टीमें बेस कैंप में एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए थीं. वहीं हर्षवर्धन और उसके साथियों का इलाज बेस में मौजूद एक डॉक्टर की पत्नी ने कुछ रैपिड-एंटीजन परीक्षण किट की सहायता से किया.More Related News