
Maharashtra की महिला पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब 12 नहीं बल्कि 8 घंटे ही करनी होगी ड्यूटी
ABP News
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, पूरे राज्य में महिला पुलिसकर्मियों को अब 12 घंटे के बजाय आठ घंटे ड्यूटी करनी होगी.
Maharashtra women police duty hours reduced: महाराष्ट्र की महिला पुलिसकर्मियों से जुड़ी एक अच्छी खबर है. सरकार ने महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी घंटों में कटौती कर दी है. महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, पूरे राज्य में महिला पुलिसकर्मियों को अब 12 घंटे के बजाय आठ घंटे ड्यूटी करनी होगी.
महिला पुलिसकर्मियों के लिए नया कम अवधि का कार्य दिवस प्रयोगात्मक आधार पर लागू किया जाएगा. आम तौर पर, पुरुष और महिला दोनों पुलिसकर्मियों की 12 घंटे की ड्यूटी होती है. बृहस्पतिवार को जारी डीजीपी के निर्देश में कहा गया है कि महिलाओं के लिए आठ घंटे की ड्यूटी अगले आदेश तक लागू रहेगी.