![Maharashtra कांग्रेस चीफ Nana Patole की सीएम Uddhav Thackeray को खत, कहा- फिल्म 'Why I killed Gandhi' पर लगे बैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/ad1b41816cda70e502018a09a651a0f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Maharashtra कांग्रेस चीफ Nana Patole की सीएम Uddhav Thackeray को खत, कहा- फिल्म 'Why I killed Gandhi' पर लगे बैन
ABP News
महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस चीफ नाना पटोले (Nana Patole) ने CM ठाकरे (Uddhav Thackeray) को खत लिखकर कहा है कि राज्य में फिल्म 'व्हाई आई किल्ड गांधी' (Why I killed Gandhi) पर बैन लगा दिया जाए.
कांग्रेस (Congress) के महाराष्ट्र (Maharashtra) इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मांग की है कि राज्य में फिल्म 'व्हाई आई किल्ड गांधी' (Why I Killed Gandhi) पर प्रतिबंध लगा दिया जाए. पत्र लिखकर उन्होंने सीएम ठाकरे से गुजारिश की है कि राज्य में और ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'व्हाई आई किल्ड गांधी' पर प्रतिबंध लगाई जाए. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के विचारों को विश्व मानता है ऐसे में 'मैंने गांधी को क्यों मारा' फिल्म में राष्ट्रपिता के हत्यारे का चित्रण किया गया है.
यह फिल्म महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. चर्चा में आने के बाद इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ गया है. नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी इसकी रिलीज का विरोध करेगी. उन्होंने कहा, 'अगर आप गांधीजी के हत्यारे को नायक के रूप में चित्रित करते हैं. तब यह स्वीकार्य नहीं है. विश्व हमारे देश को गांधी और उनके विचारों के लिए जाना जाता है.''