![Maharashtra: कर्मचारी भविष्य निधि में घोटाला, दफ्तर के ही कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर निकाले 21 करोड़ रुपये](https://c.ndtvimg.com/2021-08/rju8gp38_epfo_625x300_17_August_21.jpg)
Maharashtra: कर्मचारी भविष्य निधि में घोटाला, दफ्तर के ही कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर निकाले 21 करोड़ रुपये
NDTV India
महाराष्ट्र: इंटरनल जांच में पता चला है कि कांदिवली में EPFO यूनिट-2 के दफ्तर के ही एक क्लर्क और कुछ कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर कर्मचारी भविष्य निधि के तकरीबन 21 करोड़ निकाल लिए. सूत्र बताते हैं कि इस मामले में 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और मास्टरमाइंड क्लर्क फरार है.
Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई के कांदिवली में EPFO यूनिट-2 के दफ्तर में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. EPFO सूत्रों के मुताबिक, दफ़्तर की इंटरनल जांच में पता चला है कि दफ़्तर के ही एक क्लर्क और कुछ कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा कर कर्मचारी भविष्य निधि के तकरीबन 21 करोड़ निकाल लिए. सूत्र बताते हैं कि इस मामले में 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और मास्टरमाइंड क्लर्क फरार है. अभी मामले में कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. कांदिवली EPFO दफ़्तर ने इस मसले पर अभी कोई भी बात करने से इनकार किया है.जानकारी के मुताबिक, साल 2020 और 2021 के कोरोना के संकट काल का फायदा उठाकर आरोपियों ने घोटाले को अंजाम दिया.लॉक डाउन की वजह से बहुत से लोगों की नौकरी चली गई थी. मजबूरी में लोगों ने भविष्य निधि से पैसे निकालने शुरू किए.More Related News