
Maharashtra: कई परिवार ऐसे जिनके बच्चों के लिए कई कारणों से ऑनलाइन स्टडी संभव नहीं, स्कूल खुलने का कर रहे इंतजार
NDTV India
मुंबई :बीएमसी की ओर से फरवरी में जारी आंकड़ों के अनुसार, केवल मुंबई में ही 60 हज़ार बच्चे ऐसे हैं जिन पर ऑनलाइन पढ़ाई का असर हुआ है. 50 फीसदी छात्र वो हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है . 37000 बच्चों के पास स्मार्टफोन है तो वो इंटरनेट के पैसे नहीं दे सकते हैं.
Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि राज्य सरकार की 17 अगस्त से स्कूलों को शुरू करने की तैयारी है.ऐसे लाखों परिवार राज्य में मौजूद हैं, जो स्कूल खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं. पिछले डेढ़ सालों से आर्थिक तंगी और अन्य परेशानियों के चलते ऐसे कई बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई पूरी तरह रुक गई है. मुंबई (Mumbai) के भीम नगर में रहने वाली कुसम चौधरी को ही लीजिए. कुसुम के इलाके में बिजली बहुत कम समय के लिए आती है. कई बार रात के समय. बिजली नहीं होने का असर कक्षा 5 में पढ़ने वाले कुसुम के बेटे आनंद की पढ़ाई पर पड़ा है. लगातार बिजली न होने के कारण पढ़ाई के लिए न ही फोन चार्ज होता है और न ही गर्मी के कारण कोई घर में पढ़ पाता है. ऐसे में बच्चे दिन भर बाहर खेलते रहते हैं. घर की आमदनी इतनी नहीं है कि इस परेशानी का कोई हल निकाला जा सके.More Related News