
Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने कहा- सभी के लिए लोकल ट्रेन सेवा की बहाली पर विचार हो रहा
NDTV India
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच राज्य सरकार मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेन सेवा बहाल करने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस संबंध में जिम्मेदारी से निर्णय लिया जाएगा.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल करने पर विचार कर रही है और इस संबंध में जिम्मेदारी से निर्णय लिया जाएगा. यहां एक नई म्युनिसिपल इमारत के उद्घाटन के दौरान ठाकरे ने मुंबई निकाय की सराहना की और कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कामयाबी पाई है. मुंबई में पिछले छह सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आ रहे हैं.More Related News