![Maharashtra : इस्माइल के 'मेक इन इंडिया' सपने का दुखद अंत, टेस्ट उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-08/qgd7hfc_sheikh-ismile_625x300_11_August_21.jpg)
Maharashtra : इस्माइल के 'मेक इन इंडिया' सपने का दुखद अंत, टेस्ट उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत
NDTV India
फुलसावंगी गांव के निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख ने पढ़ाई तो सिर्फ 8वीं कक्षा तक की थी लेकिन हौसला हेलीकॉप्टर बनाने का पाल रखा था. पेशे से वेल्डर 24 साल के मुन्ना शेख ने पुर्जा-पुर्जा जोड़कर अपने गैरेज में ही एक हेलीकॉप्टर बना डाला. इसे उन्होंने नाम दिया था मुन्ना हेलीकॉप्टर.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल में युवक के 'मेक इन इंडिया' सपने का दुखद अंत हो गया है. परीक्षण के दैरान "मुन्ना हेलीकॉप्टर" के क्रैश होने से उसे बनाने वाले शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख की मौत हो गई. यवतमाल जिले के फुलसावंगी गांव के निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख ने पढ़ाई तो सिर्फ 8वीं कक्षा तक की थी लेकिन हौसला हेलीकॉप्टर बनाने का पाल रखा था. पेशे से वेल्डर 24 साल के मुन्ना शेख ने पुर्जा-पुर्जा जोड़कर अपने गैरेज में ही एक हेलीकॉप्टर बना डाला. इसे उन्होंने नाम दिया था "मुन्ना हेलीकॉप्टर".More Related News