)
Maharana Pratap Death Anniversary: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि आज, पढ़ें निडर और साहसी योद्धा के महान विचार
Zee News
धर्म के लिए बलिदान देने वाले हिंदुस्तान के सबसे काबिल और निडर योद्धा महाराणा प्रताप की आज की पुण्यतिथि थी. वीर योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी में राजस्थान के कुंभगढ़ में हुआ था. उन्हें केवल राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरी भारत का वीर सपूत कहा जाता है.
Maharana Pratap Death Anniversary:धर्म के लिए बलिदान देने वाले हिंदुस्तान के सबसे काबिल और निडर योद्धा महाराणा प्रताप की आज की पुण्यतिथि थी. वीर योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी में राजस्थान के कुंभगढ़ में हुआ था. उन्हें केवल राजस्थान का ही नहीं बल्कि पूरी भारत का वीर सपूत कहा जाता है. महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह और माता का नाम महारानी जयवंता बाई था. महान राजपूत राजा महाराणा प्रताप का निधन 19 जनवरी 1597 को हुआ था.
More Related News