![Mahant Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने CBI जांच की मांग की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/a23702f8dc3ec07fa1872f7c173c3998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mahant Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने CBI जांच की मांग की
ABP News
महंत नरेंद्र गिरि के निधन के मामले में अब कांग्रेस ने CBI जांच की मांग की है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा जो कुछ तथ्य सामने आ रहे वो पूरे मामले पर शंका पैदा कर रहे हैं.
महंत नरेंद्र गिरि के निधन के मामले को लेकर सियासत भी गर्म है. कांग्रेस ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह कुछ तथ्य सामने आ रहे वो इस निधन को संदेहास्पद बना रहे हैं. ये रहस्यमय मौत है.
उन्होंने कहा कि बिना पीएम रिपोर्ट आये आखिर क्यों सरकार को जल्दी है इसे आत्महत्या करार देने की? उन्होंने कहा कि ये किसी साधु की पहली हत्या नहीं? बल्कि 21वें साधु की हत्या है. योगी राज में सबसे मुश्किल में धर्माचार्य हैं. ऐसे मामलों में परिवार की तरफ से जांच की मांग उठती लेकिन उनका परिवार तो पीठाधीश्वर और मठाधीश ही हैं जो CBI जांच की मांग कर रहे.