Mahant Narendra Giri Death Case: आद्या तिवारी की बहू का आरोप, परिवार के खिलाफ हो रही है साजिश
ABP News
Mahant Narendra Giri Death Case: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर पुजारी आद्या तिवारी (Adya Tiwari) जेल में हैं. इस बीच उनकी बहू ने कहा कि, हमारे परिवार के खिलाफ कोई साजिष रच रहा है.
Mahant Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की मौत के गहराते रहस्य के बीच एक परिवार के दो सदस्यों पर आरोप है. आद्या तिवारी (Adya Tiwari) और उनका छोटा बेटा संदीप तिवारी (Sandeep Tiwari) जेल में हैं. कहने को पुजारी हैं लेकिन, आलीशान मकान में रहने वाले पुजारी और उसका बेटा भी आरोपी है, लेकिन बहू मामले पर साजिश बता रही है.
नैनी में है पुजारी का मकान
More Related News