Mahant Narendra Giri Case: CBI को नहीं मिली आनंद गिरि के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत, आरोपी ने किया इंकार
ABP News
अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए मना किया.
Mahant Narendra Giri Death Case: साधू संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई लगातार मुख्य आरोपी आनंद गिरि से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट की अपील की थी जिसे आनंद ने मना कर दिया है.
आनंद गिरि के वकील सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि, "सीबीआई ने आरोपी द्वारा तथ्यों को छिपाने का हवाला देते हुए पॉलीग्राफ टेस्ट की अपील की थी. हालांकि, ये केवल अभियुक्तों की सहमति से किया जा सकता है." वकील ने आगे बताया कि उनकी सहमति जानने के लिए सीजेएम ने वीसी के माध्यम से उनसे बात कर पूछा कि क्या वो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए राजी है जिस पर उन्होंने साफ मना कर दिया.