![Mahant Narendra Giri Bhu Samadhi: महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी गई भू-समाधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/9319c8cd7b0e86fdf3006cdcf7bea1dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mahant Narendra Giri Bhu Samadhi: महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी गई भू-समाधि
ABP News
Mahant Narendra Giri Bhu Samadhi: महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में ही भू- समाधि दे दी गई. इससे पहले पूरे कर्मकांड के साथ विधिवत कार्यक्रम किया गया.
प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में समाधि दे दी गई. इस दौरान 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इससे पहले बाघम्बरी मठ में दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को संत समाज के रीति रिवाजों के तहत भू समाधि दी गयी. उन्हें बैठी हुई मुद्रा में समाधि दी गयी. मठ में बड़ी संख्या में इस दौरान साधु-संत मौजूद रहे.
आपको बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार को मठ में उनके कमरे के भीतर फांसी से लटकता हुआ मिला था. वहीं, इससे पहले महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम में नरेंद्र गिरि की मौत की वजह फांसी लगना बताई गई है. आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है.